More
    HomeNationalDelhi Election: वोटिंग से एक दिन पहले Kalkaji में बवाल, CM Atishi...

    Delhi Election: वोटिंग से एक दिन पहले Kalkaji में बवाल, CM Atishi पर पुलिस ने दर्ज की FIR; पूरा मामला

    Published on

    spot_img

    Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार थम चुका है। अचार संहिता भी लागू है। लेकिन इसी बीत दिल्ली का कालकाजी विधानसभा में कुछ ऐसा हुआ कि आतिशी को सुबह के 4 बजे पुलिस स्टेशन जाना पड़ा, आतिशी बनाम रमेश बिधूड़ी की रार फिर से ठन गई और सारी-सारी रात कालकाजी विधानसभा में काफी रस्साकस्सी का माहौल रहा और भोर-भोर तक सोशल मीडिया पर आतिशी बनाम रमेश बिधूड़ी की डिजिटल लड़ाई चलती रही

    दिल्ली चुनाव में मतदान से पहले साइलेंट पीरियड चल रहा है। पार्टी और नेता पब्लिक मीटिंग नहीं कर सकते। लिहाज़ा सोशल मीडिया को ही मैदान बना कर कालकाजी से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी और भाजपा के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी लड़ पड़े। जिसमें बीजेपी और आप के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर अभी भी नहीं थमा है। 3 फरवरी को चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भी दिल्ली के कालकाजी में आधी रात जमकर बवाल हुआ है। सीएम आतिशी ने कालकाजी सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी और उनके बेटों और भतीजों पर लोगों को धमकाने का आरोप लगाते हुए कई वीडियो जारी की। साथ ही कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में पहुंच गई। कहानी में ट्वीस्ट उस समय आ गया, जब CM आतिशी और उनके समर्थकों पर ही पुलिस से बदतमीजी के कारण केस दर्ज हो गया, आचार संहिता के उल्लंघन का मामला भी सामने आया। हालांकि रमेश बिधूड़ी के बेटे पर भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।

    सीएम आतिशी ने X पर जारी वीडियो में रमेश बिधूड़ी के बेटे मनीष बिधूड़ी पर कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में घुसपैठ और वोटरों को धमकाने का आरोप लगाया। उन्होंने जेजे कैंप में वोटरों को डराने का भी आरोप लगाया।
    सीएम आतिशी का आरोप है कि रमेश बिधूड़ी के बेटे और भतीजे चुनाव में कालकाजी के वोटर ना होते हुए भी कालकाजी में घूम रहे हैं। 3 फरवरी की शाम को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। शाम 6 बजे के बाद साइलेंस पीरियड के दौरान, विधानसभा क्षेत्र में किसी भी बाहरी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं होती है। इसके बाद भी वे लोग घूम रहे हैं। आतिशी ने आरोप लगाया कि रमेश बिधूड़ी के बेटे मनीष बिधूड़ी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लोगों को धमका रहे हैं।आतिशी ने आगे लिखा कि मेरी शिकायत के बाद पुलिस उन्हें उठा ले गई है। उम्मीद है कि प्रशासन कार्रवाई करेगा।

    मामला यहीं नहीं थमा, आतिशी के आरोपों के बाद रमेश बिधूड़ी ने भी x पर पोस्ट करके अपनी सफाई दी और कहा कि – आतिशी हार की बौखलाहट में केजरीवाल की तरह कुछ भी मत कहिए, स्वार्थ में संवैधानिक पद की गरिमा को तार तार ना करें। मेरे दो बेटे हैं, बड़ा दिल्ली हाई कोर्ट में एडवोकेट है और छोटा बेटा मेकेनिकल इंजीनियर जो विदेश में एक कंपनी का वाइस-प्रेसिडेंट है और फिलहाल वहीं है। हार की बौखलाहट से आप अपना संयम न खोयें और लोकतंत्र में भरोसा रखें।

    रमेश बिधूड़ी के इस बयान के बाद पूरा मामला और भी उलझ गया। पूरे मामले पर आतिशी ने पुलिस और चुनाव आयोग पर सवाल उठाए। इस पूरे मामले का एक लोकल लड़का वीडियो बना रहा था। जिसके बाद पुलिस उसे मारते हुए ले गई, जिसे आतिशी ने पुलिस का गुंडाराज करार दिया और चुनाव आयोग की लापरवाही पर भी तीखा कटाक्ष किया। मामले के बाद दो-दो मुकदमें हुए। सीएम आतिशी के शिकायतों का संज्ञान लेते हुए DCP साउथ ईस्ट दिल्ली ने इस मामले में इस मामले में मनीष बिधूड़ी और रवि दयामा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत का संज्ञान लिया, थाना गोविंदपुरी में उनके खिलाफ धारा 126 आरपी एक्ट के तहत कानूनी मामला दर्ज किया।

    DCP साउथ ईस्ट दिल्ली ने ये भी कहा कि कालकाजी विधानसभी में आम आदमी पार्टी उम्मीदवार आतिशी 50-70 लोगों और 10 वाहनों के साथ फतेह सिंह मार्ग पर पाए गए। पुलिस ने उन्हें आदर्श आचार संहिता के कारण खाली करने का निर्देश दिया। और फ्लाइंग स्क्वायड टीम की शिकायत पर, थाना गोविंदपुरी में धारा 223 बीएनएस और 126 आरपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

    आपको इस सीट की झलक देते चलें कि दिल्ली की कालकाजी सीट से 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। आम आदमी पार्टी की तरफ से आतिशी, भारतीय जनता पार्टी के रमेश बिधूड़ी, कांग्रेस पार्टी की अलका लांबा, चुनाव मैदान में उतरे हैं। कांग्रेस कहती है कि इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा। भाजपा का दावा है कि इस सीट पर लड़ाई आम आदमी पार्टी प्रत्याशी आतिशी और भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बीच है। बताते चलें कि इस सीट पर आप पार्टी लगातार दो बार चुनाव जीत चुकी है। अबकी 2025 के चुनाव में जहां कांटे की टक्कर है देखना होगा कि आप इस सीट पर जीत की हैट्रिक लगा पाती है या फिर रमेश बिधूड़ी सेंध लगाएंगे या फिर कालकाजी की अलका का नारा यानी कांग्रेस को जनादेश मिलेगा…5 फरवरी को मतदान और 8 को परिणान आने हैं…

    Latest articles

    Anurag Thakur के बयान पर Sandeep Dikshit का पलटवार, National Herald को बताया ‘आजादी की आवाज’

    नई दिल्ली, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag...

    Afghanistan में 5.8 तीव्रता का Earthquake, Delhi-NCR, Jammu and Kashmir में भी महसूस किए गए झटके

    नई दिल्ली, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। अफगानिस्तान में शनिवार दोपहर 12:17 बजे रिक्टर पैमाने पर...

    नोएडा की Lotus Boulevard Society में 21 वर्षीय युवती ने 21वें फ्लोर से लगाई छलांग

    नोएडा, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। नोएडा के सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसायटी (Lotus Boulevard...

    Tahawwur Rana ने 26/11 हमले में खुद की भूमिका से किया इनकार

    मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) ने बड़ा खुलासा किया है. मीडिया...

    More like this

    Anurag Thakur के बयान पर Sandeep Dikshit का पलटवार, National Herald को बताया ‘आजादी की आवाज’

    नई दिल्ली, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag...

    Afghanistan में 5.8 तीव्रता का Earthquake, Delhi-NCR, Jammu and Kashmir में भी महसूस किए गए झटके

    नई दिल्ली, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। अफगानिस्तान में शनिवार दोपहर 12:17 बजे रिक्टर पैमाने पर...

    नोएडा की Lotus Boulevard Society में 21 वर्षीय युवती ने 21वें फ्लोर से लगाई छलांग

    नोएडा, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। नोएडा के सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसायटी (Lotus Boulevard...