More
    HomeEntertainment‘Jahan-e-Khusrau’, कला और संस्कृति को समर्पित कार्यक्रम: PM Modi

    ‘Jahan-e-Khusrau’, कला और संस्कृति को समर्पित कार्यक्रम: PM Modi

    Published on

    spot_img

    नई दिल्ली, 1 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार (28 फरवरी 2025) को दिल्ली के सुंदर नर्सरी में आयोजित सूफी संगीत समारोह जहान-ए-खुसरो (Jahan-e-Khusrau) 2025 में हिस्सा लिया था। इसके बाद उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इस कार्यक्रम के मुख्य अंश साझा किए।

    पीएम मोदी ने एक्स पर वीडियो पोस्ट में लिखा, संगीत और संस्कृति को समर्पित कार्यक्रम जहान-ए-खुसरो के मुख्य अंश।

    उन्होंने कहा, जहान-ए-खुसरो (Jahan-e-Khusrau) का यह सिलसिला अपने 25 साल पूरे कर रहा है। इन 25 वर्षों में इस आयोजन का लोगों के जेहन में जगह बना लेना, अपने आप में इसकी सबसे बड़ी कामयाबी है। पीएम मोदी ने कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि जहान-ए-खुसरो के आयोजन में एक अलग खुशबू है, जो हिंदुस्तान की मिट्टी की है।

    PM’s speech at ‘Jahan-e-Khusrau 2025’ programme in Delhi

    प्रधानमंत्री ने कहा, यह वह हिंदुस्तान है जिसकी तुलना हजरत अमीर खुसरो ने जन्नत से की थी। हमारा हिंदुस्तान जन्नत का वह बगीचा है, जहां तहजीब का हर रंग फला-फूला है। उन्होंने सूफी परंपरा की महत्ता पर भी प्रकाश डाला और कहा कि सूफी परंपरा ने न केवल इंसान की रूहानी दूरियों को खत्म किया, बल्कि दुनिया की दूरियों को भी कम किया है। पीएम मोदी ने रूमी का उदाहरण देते हुए कहा, रूमी ने कहा था, शब्दों को ऊंचाई दें, आवाज को नहीं। क्योंकि फूल बारिश में पैदा होते हैं, तूफान में नहीं।

    प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर जहान-ए-खुसरो (Jahan-e-Khusrau) के आयोजन को एक अनूठी सांस्कृतिक धरोहर और हिंदुस्तान की मिट्टी से जुड़ा हुआ बताया। उन्होंने यह भी कहा कि सूफी परंपरा ने भारतीय समाज को अपनी संस्कृति से जोड़ते हुए उसे एक नई दिशा दी।

    बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली के सुंदर नर्सरी में आयोजित भव्य सूफी संगीत समारोह Jahan-e-Khusrau 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की थी। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि जहान-ए-खुसरो का यह आयोजन एक अनूठी सुगंध से भरा है, जो हिंदुस्तान की मिट्टी की खुशबू है। उन्होंने आगे कहा, यह वही हिंदुस्तान है, जिसे हजरत अमीर खुसरो ने जन्नत के समान बताया था। हमारा हिंदुस्तान वह स्वर्गिक उद्यान है, जहां संस्कृति और सभ्यता के हर रंग ने फलने-फूलने का अवसर पाया है। इस मिट्टी के स्वभाव में ही कुछ विशेष है। शायद यही कारण है कि जब सूफी परंपरा हिंदुस्तान पहुंची, तो उसे ऐसा लगा जैसे वह अपनी ही धरती से मिल गई हो।

    –आईएएनएस

    पीएसएम/केआर

    डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

    Latest articles

    Anurag Thakur के बयान पर Sandeep Dikshit का पलटवार, National Herald को बताया ‘आजादी की आवाज’

    नई दिल्ली, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag...

    Afghanistan में 5.8 तीव्रता का Earthquake, Delhi-NCR, Jammu and Kashmir में भी महसूस किए गए झटके

    नई दिल्ली, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। अफगानिस्तान में शनिवार दोपहर 12:17 बजे रिक्टर पैमाने पर...

    नोएडा की Lotus Boulevard Society में 21 वर्षीय युवती ने 21वें फ्लोर से लगाई छलांग

    नोएडा, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। नोएडा के सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसायटी (Lotus Boulevard...

    Tahawwur Rana ने 26/11 हमले में खुद की भूमिका से किया इनकार

    मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) ने बड़ा खुलासा किया है. मीडिया...

    More like this

    Anurag Thakur के बयान पर Sandeep Dikshit का पलटवार, National Herald को बताया ‘आजादी की आवाज’

    नई दिल्ली, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag...

    Afghanistan में 5.8 तीव्रता का Earthquake, Delhi-NCR, Jammu and Kashmir में भी महसूस किए गए झटके

    नई दिल्ली, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। अफगानिस्तान में शनिवार दोपहर 12:17 बजे रिक्टर पैमाने पर...

    नोएडा की Lotus Boulevard Society में 21 वर्षीय युवती ने 21वें फ्लोर से लगाई छलांग

    नोएडा, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। नोएडा के सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसायटी (Lotus Boulevard...