पटना, 24 मार्च (आईएएनएस)। मुस्लिम संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) के इफ्तार पार्टी के बहिष्कार को लेकर राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अभी उन लोगों की गोद में बैठे हुए हैं, जो पूरे देश में जाति और धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं।
पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि देश संविधान से चलता है, जहां लिखा हुआ है कि हर जाति और धर्म के लोगों को एक समान अधिकार है। जो लोग दंगा-फसाद कराने वाले हैं, धर्म के नाम पर लिंचिंग करने वाले हैं, उनकी गोद में मुख्यमंत्री बैठे हुए हैं, इसलिए मुस्लिम समाज ने उनके इफ्तार पार्टी का बहिष्कार किया।
राजद विधायक सिंह ने आगे कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और यहां हर जाति और धर्म के लोगों को संविधान एक तरह का अधिकार देता है, लेकिन आज जो लोग सत्ता में बैठे हुए हैं, वे अघोषित मनुस्मृति से देश को चला रहे हैं। मनुस्मृति में पहले से ही जात-पात और छुआछूत है। अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उसी में शामिल हो गए हैं।
राजद अध्यक्ष लालू यादव और तेजस्वी यादव के ऊपर लैंड फॉर जॉब मामले को लेकर लगे आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है। सवाल करते हुए कहा कि नौकरी अधिकारी देता है या मंत्री?
चारा घोटाले का उल्लेख करते हुए कहा कि चारा घोटाला जगन्नाथ मिश्रा ने किया और लालू प्रसाद यादव ने चारा घोटाले की जांच का आदेश दिया, लेकिन आज लालू यादव (Lalu Yadav) फंस गए। राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के फैसले पर भी राजद विधायक ने सवाल उठाया।
गौरतलब है कि राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह की पहचान विवादास्पद बयानों को लेकर रही है।
–आईएएनएस
एमएनपी/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.