बक्सर, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। 26/11 मुंबई हमले (Mumbai Attack) के आरोपी तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana Extradition) को अमेरिका से भारत लाए जाने को लेकर जहां भाजपा इसे बड़ी कूटनीतिक सफलता बता रही है, वहीं बक्सर के राजद सांसद सुधाकर सिंह (RJD MP Sudhakar Singh) ने इसे भाजपा की विफलता करार दिया है।
सांसद सुधाकर सिंह ने कहा, मैं इसे कोई उपलब्धि नहीं, बल्कि भाजपा की विफलता मानता हूं, क्योंकि Tahawwur Rana Extradition मामले में 11 साल का लंबा समय लग गया। 2008 की घटना के बाद यूपीए सरकार के कार्यकाल में ही तहव्वुर राणा को भारत लाने के सभी कानूनी दस्तावेज अमेरिका को सौंप दिए गए थे, लेकिन भाजपा की सरकार ने इसे भी हिंदू-मुस्लिम चश्मे से देखने का काम किया।
उन्होंने कहा कि ऐसे गंभीर राष्ट्रीय मुद्दों पर भी भाजपा ने केवल राजनीति की है और देश को जवाब देना होगा कि आखिर तहव्वुर राणा को भारत लाने में 11 साल क्यों लग गए? उन्होंने कहा, जो राष्ट्रवाद की राजनीति करते हैं, उन्हें देश को जवाब देना होगा।
बता दें कि तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) को गुरुवार को अमेरिका से भारत लाया गया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नई दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर पहुंचते ही उसे हिरासत में ले लिया। इसके बाद राणा को पटियाला हाउस स्थित एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 18 दिन की हिरासत में भेज दिया गया।
एनआईए अब राणा (Tahawwur Rana) से 2008 के मुंबई हमलों की साजिश के बारे में विस्तार से पूछताछ कर रही है, जिसमें 166 लोग मारे गए थे और 238 से अधिक घायल हुए थे।
तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) को लॉस एंजिल्स से एनआईए और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की टीमों के साथ एक विशेष विमान से भारत लाया गया। अमेरिका में राणा ने अपने प्रत्यर्पण को रोकने के लिए कई कानूनी कोशिश की, जिसमें वह विफल रहा और अमेरिकी अदालत में सभी याचिकाएं खारिज होने के बाद प्रत्यर्पण संभव हो सका।
भारत के विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने अमेरिकी अधिकारियों के साथ मिलकर इस प्रक्रिया को पूरा किया।
–आईएएनएस
डीएससी/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.